नीमच एसपी का एक्शन- ऑडियो वायरल होने के बाद महिला TI लाइन अटैच

Pooja Khodani
Published on -

नीमच, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch District) में एसपी मनोज कुमार राय (SP Manoj Kumar Rai)  ने बड़ी कार्रवाई की है।सोशल मीडिया (Social Media) पर ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने के बाद एसपी ने अजाक थाने में पदस्थ टीआई अनुराधा गिरवाल (TI Anuradha Girwal) को लाइन अटैच कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी आवेदक से टीआई अनुराधा गिरवाल फोन पर पैसों की लेनदेन की बातचीत करती हुई नजर आ रही है, वही धमकी देती भी नजर आ रही कि ले देकर खत्म करो वरना मुकदमा दायर हो जाएगा फिर मेरे नाम से रोते रहोगे। जैसे ही यह ऑडियो एसपी (SP Neemuch) के पास पहुंचा उन्होंने टीआई पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टिता निरीक्षक अनुराधा गिरवाल की आवाज प्रतीत होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से थाना अजाक से पुलिस लाइन नीमच संबंध किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि तत्काल पुलिस लाइन नीमच आमद देना सुनिश्चित करें।इस कार्रवाई के बाद से ही थाने में हड़कंप मचा हुआ है।

 

MP Breaking News इस वायरल ऑडियो की पुष्टी नही करता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News