लोड सेटिंग के नाम पर अघोषित बिजली कटौती से किसानों के हाल बेहाल

Avatar
Published on -

NEEMUCH FARMER NEWS : नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के किसान रविवार को सड़क पर उतर आए, अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने सरकार को चेतावनी दे डाली, ग्राम डोराई, चामुंडिया,सांडा, मुकेरा,बल्दरखा, हाथीपुरा,ऊमर, नीम का खेडा, गुंजालिया, बधावा, देवरिया, रतनगढ ग्रामीण फीडर के खेतो की विद्युत आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना एवं किसी ठोस कारण के पिछले कई दिनों से लोड सेटिंग के नाम पर बार बार काटी जा रही है। पीडित किसानों के अनुसार उन्हे ऐसा लग लग रहा है। कि हमसे तो राम और सरकार दोनों रूठ गए हैं। अब हम किससे गुहार लगाए।

आदेश को ठेंगा
मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में खेतों पर 10 घंटे की जगह 6 एवं 7 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। एक तरफ जहां इंद्रदेव की बेरुखी के चलते अपनी खराब हो रही फसलों को बचाने के लिए किसान शिघ्र बारिश की आस में टकटकी लगाकर देख रहे हैं।ऐसे समय में किसान अपने खेतों में लगी ट्यूबवेल एवं कुओं से मोटर पंप के सहारे किसी तरह सिंचाई कर अपनी मुरझाई फसलों को बचाने का जतन कर रहे हैं। ऐसे में बिना किसी ठोस कारण एवं पूर्व सूचना के पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो के खेतों की विद्युत आपूर्ति को बार बार बंद कर दिए जाने से सैकड़ो किसानों का आक्रोश अचानक विद्युत मंडल के खिलाफ फूट पड़ा और बड़ी संख्या में क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने रतनगढ़ विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर अधीक्षण यंत्री महेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर तुरंत विद्युत आपूर्ति शुरू करने की मांग की।

Continue Reading

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj