Indore MYH Blood Bank : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में के एमवायएच में अब तक करीब 38 हजार रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक में अपना रक्तदान किया है। इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। खास बात ये है कि इस साल करीब 50 हजार यूनिट ब्लड जमा करने का रिकॉर्ड एमवाय अस्पताल का ब्लड बैंक बनाने की तैयारी में है। 31 अक्टूबर तक 50 हजार यूनिट ब्लड जमा कर लिया जाएगा। ये ब्लड जरूरतमंदों को दिया जाता है।
35 हजार लोगों को मिला जीवनदान
अगर ऐसा हो पाया तो ये नया रिकॉर्ड बन जाएगा। जी हां, इसको लेकर एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक प्रमुख डॉक्टर ने बताया है कि ये ब्लड जरूरतमंदों को नया जीवनदान देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ब्लड को जमा करने के लिए रक्तदाताओं का सबसे बड़ा योगदान है। अब तक करीब 38 हजार यूनिट ब्लड जमा किया जा चुका है। जिसमें से अब तक 35 हजार लोगों को ब्लड चढ़ाया जा चुका है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं रक्तदान माह दान होता है। इस दान में इंदौर की जनता का सबसे बड़ा योगदान है। अगर जनता सहयोग नहीं करती तो ये संभव नहीं हो पाता। हम कोशिश कर रहे हैं इस साल के अंत तक करीब 50 हजार यूनत ब्लड जमा कर लिया जा सके। खास बात ये है कि जो भी रक्दाता रक्त दान करता है उसे ब्लड बैंक की तरफ से फ्रूटी, फ्रूट्स और बिस्कुट्स दिए जाते हैं हर रक्त दाता पर करीब 25 रुपए का खर्चा किया जाता है।