राजगढ़ : जिले में शुरू हुई नई पहल, पंच से लेकर सरपंच तक निर्विरोध चुनी गई महिलाएं

Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर संग्राम अपने चरम पर है, जहां एक तरफ चुनाव में प्रतिस्पर्धा करने के लिए नामांकन किए गए है वहीं दूसरी तरफ इस दौरान आपसी सूझबूझ से ऐसे फैसले भी लिए गए है, जो मिसाल बन गए है। इसी कड़ी में राजगढ़ की आमल्याहाट पंचायत ने एक नई पहल शुरू की गई है, जहां सर्वसम्मति के साथ महिलाओं को पंचायत संभालने की बागडोर सौंपी गई है। यहां सरपंच से लेकर पंच तक सभी महिलाएं होंगी।

आमल्याहाट पंचायत से इन पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामंकन पत्र ही अंतिम दिन तक जमा हुए हैं। हालांकि, देर शाम तक निर्वाचन आयोग की तरफ से इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सभी पदों के लिए एक-एक ही नामंकन पत्र जमा होना इस बात का संकेत है। नामांकन करने का समय 6 जून दोपहर 3 बजे तक का ही था।

आमल्याहाट पंचायत से सरपंच पद के लिए ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी के छोटे भाई गोवर्धन दांगी की पत्नी सौरमबाई ने नामंकन दाखिल किया है। सरपंच व सभी 13 वार्ड में पंच निर्विरोध रही हैं।

ये भी पढ़े … पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पंच पद के लिए नहीं दिखी रूचि

ग्राम आमल्याहाट ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी का पैतृक गांव है। इस विषय पर उन्होंने कहा कि, “हम चाहते हैं कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आएं व महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिले। इसी को देखते हुए हमने सिर्फ महिलाओं के ही नामंकन पत्र पंच से लेकर सरपंच पद के लिए जमा करवाए हैं। जो वार्ड मुक्त थे उन वाडोढ में भी पुरूषों के नामंकन पत्र जमा नहीं हुए, बल्कि महिलाओं के ही नामंकन पत्र जमा हुए हैं। महिलाओं को राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह हमारा प्रयास है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि थी जो पंचायतें निर्विरोध घोषित होंगी उनको पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही यदि पंचायत में सभी महिलाएं निर्विरोध या चुनकर आती हैं तो उसके लिए विशेष पुरूस्कार दिया जाएगा। इसी के चलते हमने हमारी पूरी पंचायत को निर्विरोध घोषित कराया है। एक-एक ही नामंकन जमा हुए हैं।”

ये भी पढ़े … लोकतंत्र का सबसे खूबसूरत पल,सर्वमान्य, निर्विरोध बने सरपंच

ये महिलाएं संभालेंगी बागडोर –

सरपंच- सौरमबाई पति गोवर्धन दांगी

पंच

वार्ड-1ः गायत्रीबाई अमृतलाल दांगी

वार्ड-2ः धापूबाई रामेश्वर दांगी

वार्ड-3ः दापूबाई रामबाबू दांगी

वार्ड-4ः कांताबाई देवराज दांगी

वार्ड-5ः छमाबाई गोकल प्रसाद दांगी

वार्ड-6ः सुनीता रामेश्वर दांगी

वार्ड-7ः धन्याबाई चंदरलाल अजा

वार्ड-8ः धापूबाई कालूराम अजा

वार्ड-9ः धापूबाई प्रभूलाल दांगी

वार्ड-10ः शारदा मुकेश दांगी

वार्ड-11ः शारदाबाई गोपाल दांगी

वार्ड-12ः संगीता गिर बद्री गिर

वार्ड-13ः प्रेमबाई कैलाश अजा


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News