निवाड़ी, मयंक दुबे। निवाड़ी (Niwari) जिले में कोरोना काल में मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा पर संक्रमण रोकने के उद्देश्य से बनाए गए नाकों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिससे आने जाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जाए, लेकिन वहां के दो पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारत पाए गए जिसके बाद उन पर निलंबन की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें…पुलिस ने दिखाई दरियादिली, तो इंदौरवासियों ने भी बढ़ाये मदद के हाथ
गौरतलब है कि निवाड़ी जिले में कोरोना काल में मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा पर संक्रमण रोकने के उद्देश्य से बनाए गए नाकों पर पुलिस कर्मियों के अनुपस्थिति मिलने पर जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह एक्शन मोड में आ गए और जिले के निवाड़ी नाका पर नदारत पाए जाने पर एसपी के द्वारा आरक्षक विवेक शिवहरे को निलंबित किया गया है, तो वही रानी गंज नाका ड्यूटी पर न मिलने के बाद एसपी के द्वारा पृथ्वीपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जयहिंद सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। बतादें कि कोरोना काल मे निवाड़ी जिले में उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा पर तकरीबन अधादर्जन नाके बनाए गए है जहां हर आने-जाने वाले की जानकारी व उनके आने के कारणों को जानने के बाद उन्हें प्रवेश दिया व वर्जित किया जा रहा है, जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह इन नाकों की दिन रात सतत निगरानी कर रहे है ऐसे में जब आज उनके द्वारा इन नाकों का निरीक्षण किया गया, तो पुलिसकर्मी नाकों से अनुपस्थित मिले जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, एसपी आलोक कुमार ने पुलिस कर्मियों अपील की है कि इस वैश्विक महामारी के बीच वह अपनी कर्तव्यनिष्ठता का पूरी ईमानदारी से पालन करें।