कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ निवाड़ी कलेक्टर ने पत्नी के साथ मनाई दिवाली

निवाड़ी, आशीष दुबे। कोविड काल में माता-पिता का देहांत हो जाने के बाद से अकेले जीवन यापन कर रहे अनाथ बच्चों के साथ निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर (Niwari Collector Tarun Bhatnagar) ने पत्नी राशि भटनागर के साथ उनके घर पहुँचकर दिवाली मनाई। निवाड़ी जिले में करीब 12 अनाथ बच्चे है जिनके घर पर रविवार को कलेक्टर पहुंचे और उन्हें उपहार देकर उनका हालचाल जाना।

यह भी पढ़े…कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ निवाड़ी कलेक्टर ने पत्नी के साथ मनाई दिवाली


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”