निवाड़ी : जिजौरा गांव में प्रत्याशी के परिजन 500-500 के नोट बांटते पकड़े गए, किया पुलिस के हवाले

निवाड़ी, आशीष दुबे। निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के जिजौरा गांव में एक प्रत्याशी के परिजन गांव में 500-500 के नोट बांट रहे थें। जिसके बाद लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है लोगों ने पहले युवक का पैसा बांटने के दौरान वीडियो भी बनाया जिसमें एक थैली में कुछ पैसा रखा हुआ नजर भी आ रहा है वीडियो गुरुवार सुबह का है और नोट बांटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर में महिला अपराधों के दो बड़े मामले सामने आए, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

गांव में नोट बांटने की भनक लगते ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई और गांव में हंगामा मच गया। गांव में पुलिस को देख वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि ग्रामीण 500-500 रूपये बांटने का आरोप लगा रहे है और इसे गलत बता रहे है। ग्रामीण और प्रत्याशी के परिवार के बीच नोट बांटे जाने को लेकर विवाद चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वार्ड 5 से चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत प्रत्याशी के परिजन नोटों से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है और मतदान को प्रभावित कर रहे है। बहरहाल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर नोट बांटने की घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है उनके द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है जिसकी जांच की जा रही है। वही वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी के भतीजे कवि सुमित मिश्रा ने वार्ड में मतदाताओं को रिझाने के लिए वार्ड में खुलेआम शराब और पैसे बांटने व प्रलोभनों के गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur