अब सुअर, बकरी के भी होंगे आधारकार्ड, कर्मचारियों ने जताया विरोध

भोपाल ,डेस्क रिपोर्ट । देश में नागरिकों के साथ-साथ अब पशुओं (Animals) के भी आधार कार्ड (Aadhar card) जरूरी हो गए हैं। जिसके तहत अब गाड़ियों की तरह पशुओं की भी सेल परचेस होगी। जिसके तहत अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी गाय और भैंस के बाद बकरी , सुअर, भेड़ के आधार कार्ड बनने के निर्देश जारी हुए हैं। कुक्कुट विकास निगम (Poultry Development Corporation) ने सभी कर्मचारियों को छोटे पशुओं पर टैग लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि , प्रशासन के इस निर्देश का कर्मचारियों ने विरोध चालू कर दिया है। उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सुअर, बकरियों का धर्म विशेष (Religious) से जुड़े होने की वजह से आधार कार्ड के लिए कान में टैग लगाने से को लेकर विवाद की स्थिति पैदा होगी।

यह भी पढ़े…..MPPSC : जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज की छात्रों की याचिका, 15 मार्च को ही होगी सुनवाई


About Author
Avatar

Harpreet Kaur