मंदसौर/ तरुण राठौर। कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले में चार नए पॉजिटव मरीज निकले है। जिसमें से एक शहर के राम मोहल्ला का छोड़ बाकी ग्राम अरनिया निजामुदीन, खिलचिपुरा व पिपलियामंडी के है। वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 मरीज हो गई है। जिसमें से 7 मरीज ही एक्टिव बचे है बाकी सभी मरीज ठीक होकर घर चले गए है। नए मरीजों में 3 ग्रामीण क्षेत्र के है। जिसमें पिपलियामंडी वाला मरीज कुछ दिन पहले विदेश से आया है। ऐसे में प्रश्न लाजमी है कि जब उसकी एयरपोर्ट पर जांच हुई तब वहां पर वो क्यों नहीं पॉजिटिव आया।
जिले में लगातार सुधरते हालतों के बीच एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। परन्तु इस बार कोरोना मरीज शहरी क्षेत्र की जगह ग्रामीण क्षेत्रों के सामने आ रहे है। जो प्रशासन सहित ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में प्रशासन को अब शहरी क्षेत्र के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी अधिक ध्यान देना होगा। क्योंकि अब शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में संकट का खतरा अधिक है। हालांकि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों के मामले बहुत कम सामने आए थे। इसके अलावा जितने भी मरीज थे, सभी शहरी क्षेत्र से थे। जिससे प्रशासन के पूरे अमले का ध्यान शहर पर था। परंतु अब जो मरीज सामने आ रहे है, वह ग्रामीण के है कुछ एक को छोडक़र। ऐसे में अब प्रशासन के सामने समस्या खड़ी है कि वह कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़े। क्योंकि जिले की एक तिहाई आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। ऐसे में अब ग्रामीणों को ओर सजग रहने की आवश्यकता है। जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि बीती रात 97 कोरोना सेम्पल की जाँच रिपोर्ट आई है। इसमें दो positive ओर बाक़ी 95 की रिपोर्ट नेगेटिव है। पॉजिटिव में एक खिलचिपुरा का है, जबकि दूसरा पीपलियामंडी निवासी है। इन्हें कोविड अस्पताल में शिफ़्ट किया है। जबकि परिजनो को क्वारंनटाईन किया जा रहा है। पीपलिया वाले संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री विदेश की बताई जा रही है।