MP News : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एमपी के पन्ना में थे। जहां पर उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो अधिक से अधिक से संख्या में वोट करें। वोटिंग के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो राम का भक्त है वही देश पर करेगा राज करेगा, क्योंकि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं।
वोटिंग को लेकर लोगों से की अपील
बागेश्वर धाम वाले बाबा मध्य प्रदेश के पन्ना में थे जहां पर उन्होंने लोगों को संदेश दिया। बाबा ने लोगों से वोटिंग को लेकर अपील करते हुए कहा कि वो अधिक संख्या में वोटिंग कर इसका हिस्सा बनें। मीडिया से बातचीत में बाबा ने कहा कि देश पर वही राज करेगा जो राम का भक्त है। बाबा ने कहा कि राजनीति अलग है और धर्म अलग है, धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं।
राम भक्त ही देश पर करेगा राज
वोटिंग को लेकर लोगों से अपील करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए जरूरी है कि लोग वोट करें। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप सब अधिक संख्या में वोट करें। वहीं उन्होंने कहा कि जो राम का भक्त हैं, देश पर उसी का राज होगा।
मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को है लोकसभा चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव कुल 4 चरणों में होगा। जिसमें से पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को है। वहीं प्रदेश में 13 मई को आखिरी चरण का चुनाव होना तय है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।