Panna: नीलामी में फीकी रही हीरों की बिक्री, 204 में से इतने ही बिके

Published on -
panna

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) का जाना माना शहर पन्ना जिला (Panna) देश ही नहीं दुनिया में भी हीरो (Dimond) के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आए दिन इस जिले में रत्नों की बारिश होती रहती है। इतना ही नहीं बेशकीमती हीरे पन्ना जिले की खदानों में से निकलते हैं। इन हीरों को नीलामी में रखा जाता है। आज हुई नीलामी में करीब चार करोड़ रुपए के 204 हीरे रखे गए थे। लेकिन इस बार नीलामी में हीरों की बिक्री कम रही।

इस बार व्यापारियों ने हीरों की खरीदारी पर रूचि नहीं दिखाई। इस नीलामी में मुंबई, सूरत व दिल्ली से व्यापारी आए थे। लेकिन इस बार सिर्फ 94 लाख के ही हीरों की बिक्री हुई थी। जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर से हीरों की नीलामी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। ऐसे में उज्जवल, मटमैले व औद्योगिक किस्म के कुल 355.96 कैरेट वजन के 204 हीरे रखे गए थे। ये हीरे करीब 4 करोड़ रुपए है। लेकिन इसमें से सिर्फ 94 लाख के ही हीरों की बिक्री हुई।

कॉलोनाइजर ने कृषि भूमि पर काट दी अवैध कॉलोनी, नगर पालिका ने दर्ज कराई FIR

इसको लेकर हीरा अध‍िकारी रवि पटेल का कहना है कि आर्थिक मंदी की वजह से इस बार हीरों की बिक्री कम रही। हालांकि पहले दिन 68 हीरे कुल 82.38 कैरेट के हीरे रखे गए थे। जिसमें से 12 नग हीरे 24 लाख सात हजार 526 रुपए में नीलाम हुए। वहां दूसरे दिन सात हीरे 49 लाख 37 हजार 834 रुपए के बीके। तीसरे दिन 15 हीरे बिक जिसकी कीमत 20 लाख 63 हजार 399 रुपए रही। ऐसे में कुल तीन दिनों में 34 हीरे 94 लाख आठ हजार 759 रुपए में बीके।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News