Panna News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 12 जून को रिटायर एसडीएम रामखिलावन बागरी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी अचानक दीवार गिर गई, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को एनएच-39 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण घंटों सड़क पर परिचालन बाधित रहा। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
गुस्साएं लोग मजदूर की मौत के बाद परिजन और बच्चों को कॉम्पेनसेशन दिलवाए जाने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों का आरोप है कि घटना के 24 घंटे बाद उन्हें मृतक के मौत की जानकारी दी गई। जिससे मजदूर बेटूलाल की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने लोगों को समझाइस देकर सड़क जाम खुलवाया है।
देवेंद्र नगर कस्बे का मामला
दरअसल, मामला देवेंद्र नगर कस्बे है। जब कल्पा गांव का निवासी बेटू लाल कुशवाहा रिटायर एसडीएम के घर में मजदूरी करने गया था। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही रामखिलावन बागरी ने आनन-फानन में मजदूर को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी था लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण सतना अस्पताल में उसकी मौत हो गई।