Panna News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया था, जिसमें सभी को चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने जांच में पाया कि एक ही नंबर की बुलेरो गाड़ियां है। बता दें कि बीती रात को इस हादसे में 6 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई थी।
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि एक ही नंबर की दो गांडियां शहर में घूम रही है, जिसमें से एक अजयगढ़ नगर परिषद के चेयमैन के परिवार की है जो कि घटना के समय उनके घर पर थी लेकिन जिससे हादसा हुआ है वो भी सेम नंबर की गाड़ी है। अब पुलिस हादसा को अंजान देने वाली गाड़ी के मालिक का, एक नंबर का खुलासा करने में जुट गई है।
हादसा के बाद चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया था। बता दें इस एक्सीडेंट में दो बच्चे घायल हो गए थे, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर कमलेश गुप्ता की बुलेरो को जब्त कर लिया लेकिन जैसे ही कमलेश गुप्ता को इसकी जानकारी हुई उसके होश उड़ गए क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उनकी कार घर पर ही पार्क थी। तो फिर ये हादसा कैसे हो गया।
दरअसल, मंगलवार की रात नशे में धुत्त चालक बोलेरो कार तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसका नंबर MP 35 CA 1405 है। जो कि अनियंत्रित होकर दो बच्चों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है वो अपने माता-पिता का एकलौता बच्चा था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। वहीं, घटनाक्रम के बाद चालक मौके से फरार हो चुका है। जिसकी तलाश जारी है।