BJP pond deepening campaign : मध्य प्रदेश सरकार ने तालाब, कुएं बावड़ी सहित अन्य जल संरचनाओं को बारिश से पूर्व सहेजने के लिए 5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून तक विशेष अभियान शुरू किया है, अभियान की कड़ी में पन्ना खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी पन्ना पहुंचे और उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी कार्यालय के पास वाले तालाब के गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया।
पन्ना BJP कार्यालय के पास के तालाब का गहरीकरण
वीडी शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण-संवर्धन हेतु तालाब-पोखर समेत प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है।हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि अपने ग्राम व नगर के जल स्त्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखें। इस दौरान उपस्थित सभी साथियों ने जल संरक्षण व स्वच्छता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर विधायक ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, श्रीमती मीना पांडेय, जयप्रकाश चतुर्वेदी समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तालाब गहरीकरण कार्य में वीडी शर्मा ने किया श्रमदान
मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है, पन्ना में पार्टी कार्यालय के पास वाले तालाब का गहरीकरण कर रहे हैं यहाँ स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, इसमें नगर पालिका, सामाजिक संस्थाएं और शहर के नागरिक सब साथ में हैं।
जल संरक्षण का ये अभियान जरुर सफल होगा
उन्होंने कहा कि नगर में कई तालाब, पोखर हैं 100 साल से ज्यादा पुराने हैं लेकिन आज अतिक्रमण के कारण या देखरेख के अभाव में खत्म हो रहे हैं इन्हें सहेजने, इनका गहरीकरण, सौन्दर्यीकरण करने के लिए भाजपा के कार्याकर्ता आगे आये हैं, ये अभियान सफल होगा। हमारे विधायक ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी शासन को पत्र लिखा है कि हम सब मिलकर नगर के सभी तालाब, कुए बावड़ी, पोखर का गहरीकरण सौन्दर्यीकरण करना चाहते हैं, ये एक अच्छा काम है मैं सबको बधाई देता हूँ ।
जल संरक्षण-संवर्धन हेतु तालाब-पोखर समेत प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है।हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि अपने ग्राम व नगर के जल स्त्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखें।
पन्ना भाजपा जिला कार्यालय के समीप तालाब में स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। #KhajurahoLoksabha pic.twitter.com/fKh4SiboWc
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) June 6, 2024
जल से है जीवन इसलिए करें उसका संरक्षण…
जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा हम कर सकें यह प्रयास भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता कर रहे हैं।
-प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी pic.twitter.com/lRjSINzOQL
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 6, 2024