कलेक्टर बोले 25 साल बीजेपी का राज फिर मोदी फिर शिवराज, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Published on -

Panna-Collector’s Video Viral : मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के कलेक्टर का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पन्ना कलेक्टर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा से पहले  प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सरकार का जमकर गुणगान करते नजर आ रहे है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने लोगों की भीड़ के बीच माइक से उन्हे संबोधित करते हुए कहा कि 25 साल तक इसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे में आने की जरूरत नहीं है। यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने जमकर कटाक्ष करते हुए कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को दलाल करार देते हुए नौकरी छोड़ चुनाव लड़ने की सलाह दे दी है।

कार्यक्रम में  यह बोले कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा 

पन्ना जिले के अमानगंज में 8 फरवरी को में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दरअसल पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की विकास यात्रा जारी है, खुद मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ ही बीजेपी विधायक प्रदेश के जिलों में जनता के बीच पहुँच रहे है और उन्हे प्रदेश के विकास की तस्वीर दिखा रहे है, 8 फरवरी को पन्ना के अमानगंज में ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए, इसी कार्यक्रम में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ग्रामीणों को समझा रहे थे , इस दौरान उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे आप लोगों के आशीर्वाद से, आप लोगों की दुआओं से चौथी बार वे मुख्यमंत्री बने हैं। माननीय मोदीजी कहते हैं कि 75 साल देश को आजाद हुए हो चुके हैं। आजादी का अमृतकाल चल रहा है। 25 साल बाद शताब्दी मनाई जाएगी। हमारे प्रधानमंत्रीजी का सपना है कि जब शताब्दी मने तब भी यही सरकार रहे। आपको 25 साल तक इसी शिद्दत और मेहनत के साथ सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे, बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट 

वही कलेक्टर का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि कलेक्टर पद की गरिमा तार-तार कर दी गई। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि  कि इतने ही बड़े दलाल हैं तो छोड़िए नौकरी, लड़िए चुनाव, केके मिश्रा ने ये भी लिखा कि कलेक्टर संजय मिश्रा के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट ने भी बीते दिनों टिप्पणी की थी। केके मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर संजय मिश्रा विकास यात्रा के दौरान बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर पन्ना कलेक्टर पर बीजेपी के लिए प्रचार करने के आरोप लगाए है। साथ ही उन्हें नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने की सलाह भी दी है।

पहले भी विवादों में रहे है कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा 

पन्ना कलेक्टर को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थे। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें लताड़ा था। दरअसल पन्ना के गुनौर से जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा को जीत के बाद हारा हुआ प्रत्याशी घोषित कर दिया था और बीजेपी समर्थित अवध बिहारी मिश्रा को हार के बाद भी जीत का प्रमाणपत्र दे दिया था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा सत्ताधारी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। केस की सारी सुनवाई जस्टिस विवेक अग्रवाल की बैंच में हुई। एजेंट के रूप में कलेक्टर ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी परमानद शर्मा की जीत निरस्त कर दी थी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News