पन्ना, भारत सिंह यादव। पन्ना में ATM बदलकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होने इन एटीएम कार्ड्स से अलग अलग बैंक से 5 लाख से अधिक राशि निकाल ली थी। आरोपियो के कब्जे से अलग-अलग बैंकों एवं 40 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। वहीं निकाले गए पैसों से खरीदी गई एक कार, ठगी के 60 हजार रूपये नगदी एवं 4 कीमती मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं।
फरियादी राजाराम बागरी निवासी फुलवारी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई थी पिछले साल 28 सितंबर को देवेन्द्रनगर सतना रोड पर लगे SBI ATM में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उसका कार्ड बदल दिया गया। इसके बाद से लगातार उसे कार्ड से अलग-अलग शहरों में करीब 02 लाख 05 हजार रूपये निकाले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी एवं पहचान हेतु ATM बूथ के आसपास लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज देखे गये एवं सायबर सेल पन्ना को आरोपियो के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की मदद से संदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित करते हुये लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि उक्त संदेही व्यक्ति स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार क्रमांक MH 05 DH 2923 से सतना तरफ से पन्ना तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पन्ना सतना बार्डर पर चेकिंग के दौरान कार रोककर सवार व्यक्तियों के नाम पता पूछे गये एवं तलाशी लिये जाने पर उनके पास से कुल 40 ATM कार्ड, 60 हजार रूपये नगद एवं 4 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुये। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो से देवेन्द्रनगर में ATM बदलकर ठगी करने की वारदात के बारे में पूछताछ किये जाने पर उन्होने वारदात करना कबूल किया।
आरोपियों ने बताया कि करीब 5 माह पूर्व वो लोग बिहार से वारदात करते हुये देवेन्द्रनगर आये थे एवं ATM बूथ में पैसा निकालने के लिये मदद के बहाने से हमने राजाराम बागरी नाम के व्यक्ति का ATM कार्ड बदलकर ले गये। आरोपियो द्वारा पूछताछ पर सागर, भोपाल, छतरपुर , देवास, उज्जैन, इन्दौर सहित अन्य राज्यो में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में भी इस तरह की घटनाएं करना स्वीकार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।