पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में दो साल बाद अपने शावक के साथ घूमता तेंदुए कैमरे में कैद हुआ है। इन दिनों पर्यटक यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य प्राणियों को देखने के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। वन्य प्राणी भी पर्यटकों को खूब लुभा रहे है और अगर ऐसे में लेपर्ड दिख जाए तो पर्यटकों का यहा आना कामयाब हो जाता है।
हाल ही में एक तेंदुआ अपने बच्चे के साथ टाइगर रिजर्व में घूम दिखता हुआ दिख रहा है जिसे देखकर लोग रोमांचित हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य प्रवेश द्वार मरना के अंदर प्रवेश करते ही बाउंड्री के किनारे यह तेंदुआ दिखा जिसे टूरिस्ट ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया। 2 वर्ष बाद यहां कोई तेंदुआ अपने शावक के साथ दिखाई दिया है। तेंदुआ एक शर्मिला व दुर्लभ वन्य प्राणी है जो थोड़ी सी आहट पाते ही छिप जाता है और इसका वीडियो या फोटो लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन ये अच्छा वीडियो सामने आया है जो सभी को लुभा रहा है।