पन्ना : भालू के हमले में दंपति की मौत, शवों को किया क्षत-विक्षत

Published on -

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। पन्ना के रानीगंज के खेर माता के पास एक भालू ने एक दंपति पर हमला कर दिया, भालू ने दोनों पर उस वक़्त हमला किया अजब मंदिर से दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक जंगल से निकले भालू ने पहले पत्नी पर हमला किया और जब पति ने भालू के हमले से पत्नी को बचाने की कोशिश की तो उसी दौरान भालू ने दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, भालू ने पति- पत्नी दोनों का शव बुरी तरह नोच डाला।

यह भी पढ़ें…. MP Weather: 10 जून के बाद फिर बदलेगा मौसम, 14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें कब आएगा मानसून?

बताया जा रहा है कि  रानीगंज निवासी मुकेश राय और उसकी पत्नी गुड़िया राय पर एक भालू ने हमला कर दिया। दंपति की चीखे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर भारी संख्या में एकत्र हो गए। लेकिन तब तक भालू दोनों को मौत के घाट उतार चुका था। लोगों का कहना है कि घटना के बाद वन विभाग को फोन लगाते रहे, लेकिन दो घंटे तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। इससे लोगों में आक्रोश रहा। लोगों ने बताया, भालू दंपती पर लगातार हमला करता रहा और उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर डाला। घटना रानीगंज के आगे लोकपाल सागर तालाब के पीछे खेरमाई मंदिर के पास की है। फिलहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, भालू के हमले की यह तीसरी घटना है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News