Panna News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिला में 3 दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिस कारण नदी, नाले उफान पर है। लोगों के घरों में पानी घुसने का कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है। कई गांवों के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुके हैं। इसी कड़ी में सुनार और व्याराम नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है। बहुत से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जहां पर प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। किसान भी काफी परेशान है, क्योंकि उनके खेतों में पानी भरने के कारण फसलें नष्ट हो चुकी है।
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
भारी बारिश का असर लोगों के घर गृहस्ती पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों का जीवन ठप हो चुका है। एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले पुलों पर आवागमन बाधित है। लोगों को राहत और बचाव कार्य की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू भी करने का काम किया जा रहा है ताकि जनहानि ना हो । भारी बारिश के कारण अब तक दर्जनों गांव पानी से लबालब भर गए हैं।
पिछले 24 घंटों में हुई इतनी बारिश
इसके अलावा, मौसमी बीमारी भी तेजी से फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को रैपुरा क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिसका असर मोहरा टपरिया, चंगेरी गांव के खेतों में देखने को मिला है। इस साल में अब तक की बात करें तो यहां 961.7 मिमी औसत बारिश हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 23.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। ये सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है।