पन्ना।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक तेज रफ्तार जीप पलटने से पुलिस हॉउसिंग बोर्ड के एसडीओ की मौत हो गई। जबकि, जीप सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।हादसा गुनोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झुमटा के पास हुआ है। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनोर में भर्ती करवाया गया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.20 बजे गुनौर थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास घटी।यहां थाना गुनौर अंतर्गत आने वाले पटना मोड़ के पास गुनौर से अमानगंज की ओर जा रही महिंद्रा बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पटना मोड़ के पास सड़क किनारे जा गिरी जिससे गाड़ी में सवार एसडीओ नारायण गर्ग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने से पहले एसडीओ नारायण गर्ग की मौत हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि गर्ग अपनी टीम के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने आए थे। निरीक्षण कर अपने शासकीय वाहन से दमोह पन्ना प्रभारी नारायण गर्ग सहित चालक कौशलेंद्र सिंह मिस्त्री दलु कुशवाहा व प्लम्बर किशन रैकवार के साथ अमानगंज जा रहे थे तभी झुमटा के 1 किलोमीटर पहले पटना मोड़ के पास गुनौर की ओर से जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। जिसमें एसडीओ नारायण गर्ग को सिर पर गंभीर चोटें आई थी। मौके पर इस घटना को देख कर ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर भेजा लेकिन गर्ग ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।वही दोनों घायलों को इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।