पन्ना, डेस्क रिपोर्ट
पन्ना में एक सनसनीखेज हादसे में एसपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) को जूता पहनने के दौरान सांप ने काट लिया (snake bite)। सांप जूते में छिपकर बैठा था और जब एसपी मयंक अवस्थी ने पहनने के लिए जूता उठाया तो सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। अच्छी बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं और जबलपुर में उनका उपचार जारी है।
बारिश के दिनों में यूं भी सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती है। अक्सर सांप किसी ऐसी संकरे स्थानों में छिपे पाए जाते हैं। इससे पहले भी जूते में सांप मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सर्प विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं कि खासतौर पर बारिश के मौसम में जूते मोजे या पुराने कपड़े पहनते समय एक बार अच्छे से देख लें। इस घटना के बाद फिर ये सबक मिलता है कि एहतियात बरतना कितना जरूरी है।