आदिमजाति कल्याण विभाग का डीओ 27 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

Published on -

पन्ना| सागर लोकायुक्त पुलिस ने आज पन्ना जिले में आदिमजाति कल्याण विभाग में पदस्थ डीओ को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीओ साबित खान होस्टल में साइकिल स्टैंड बनवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। 

दरअसल, इंद्रपुरी कालोनी में स्थित कन्या महाविद्यालय के पोस्टमेट्रिक छात्रावास में करीब 1 लाख 80 हजार रु की लागत से साइकिल स्टैंड बनना था जिसके लिए छात्रावास प्रभारी कृष्णा सोनी कई दिनों से फ़ाइल लेकर डीओ साबित खान के कार्यालय के चक्कर काट रही थी। डीओ हर बार कोई न कोई बात कर प्रभारी कृष्णा सोनी को मना कर देता था। दो दिन पहले जब एक बार फिर से छात्रावास प्रभारी कृष्णा सोनी ने डीओ साबित खान के पास गई तो उन्होंने साइकिल स्टैंड बनवाने की फाइल स्वीकृत करने के लिए 15 प्रतिशत के हिसाब से 27 हजार रु की मांग की। 

रिश्वत मांगने की शिकायत कृष्णा सोनी सागर लोकायुक्त पुलिस में की| आज जब डीओ साबित खान रिश्वत के रुपए अपने कार्यालय में ले रहा था तभी लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News