पन्ना,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला (Panna district Madhya Pradesh)अपने हीरे की खदानों (diamond mines) के लिए देश भर में प्रसिद्ध (famous) है। पन्ना जिले से दो मजदूरों(two labourers) के भाग्य चमकने का मामला सामने आय़ा है। दोनों मजदूरों की किस्मत रातोंरात बदल गई। दोनों ही मजदूरों को अलग-अलग जगहों पर हीरा(found diamond) मिला है, जिसकी कीमत लाखों (worth lakhs) में बताई जा रही है। जहां मजदूर दिलीप मिस्त्री को एक निजी जमीन से हीरा मिला है, जो कि 7.44 कैरेट(carrat) का है।
वहीं दूसरे मजदूर लखन यादव को हीरा बजरिया के कृष्णा कल्याणपुर की हीरे की खदान( diamond mine) से मिला है, जो 14.95 कैरेट (carrat) का बताया जा रहा है। दोनों हीरे अच्छी गुणवत्ता के हैं, जिसे डायमंड कार्यालय (diamond office) में जमा किया गया है। एक कैरेट हीरे (one carrat cost 5lakhs) की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। इस तरह से ये दोनों हीरे 1 करोड़( crores) से ज्यादा कीमत के हो सकते हैं। पन्ना(Panna) में दिवाली(diwali) से एक हफ्ते पहले, डायमंड ऑफिस( diamond office) में चार बड़े हीरे जमा( 4 diamond deposited) किए गए हैं, जिन्हें अगले महीने नीलामी(auction) के लिए रखा जाएगा।
वहीं हीरा मिलने को लेकर लखन यादव ने कहा कि मेरे पास सिर्फ दो एकड़ जमीन है। इस हीरे से मुझे जो पैसा मिलेगा उससे मैं अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करुंगा। वहीं दूसरे मजदूर दिलीप मिस्त्री ने कहा कि मैं चार व्यक्तियों के एक समूह का हिस्सा हूं और हम पिछले छह महीनों से अपनी निजी भूमि पर हीरे निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भगवान की कृपा से, मुझे पहली बार यह अच्छी गुणवत्ता वाला हीरा मिला है।”