Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो सीट से सांसद वीडी शर्मा ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले पन्ना में भगवान जुगल किशोर के दर्शन किये, पूजा अर्चना की, लोगों से चाय से चर्चा की, उन्होंने पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से भी आशीर्वाद लिया, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के नारे में खजुराहो तो इतिहास बनाएगा ही हम छिंदवाड़ा सहित सभी सीटें जीतकर पीएम मोदी को 29 कमल की माला भेंट करेंगे, वीडी शर्मा ने एक बार फिर कहा कि दिग्विजय सिंह आज अप्रासंगिक हैं ।
भगवान जुगल किशोर की पूजा अर्चना की
खजुराहो पन्ना सीट से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा आज नामांकन फॉर्म भरें पन्ना पहुंचे, फॉर्म दाखिल करने से पहले उन्होंने भगवान जुगल किशोर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, उनसे आशीर्वाद लिया, उसके बाद वे अपने क्षेत्र की जनता से मिलने निकल गए उन्होंने सड़क पर एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी और लोगों से उनकी राय पूछी।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी… हे नाथ नारायण वासुदेवा!⛳️
खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन जमा करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री @vdsharmabjp जी ने पन्ना में भगवान जुगल किशोर जी का दर्शन व पूजन कर आशीर्वाद लिया।#KhajurahoLoksabha… pic.twitter.com/aJNAd8cRFc
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024
पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से लिया आशीर्वाद
वीडी शर्मा ने वरिष्ठ नेत्री पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले से उनके निवास पर पहुंचकर भेंट की उनका आशीर्वाद लिया, मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो का चुनाव भाजपा का कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता लड़ रही है, उन्होंने कहा कि इस बार हम खजुराहो से जीत का इतिहास रचेंगे, मोदी जी को 400 पर के संकल्प में खजुराहो सीट तो शामिल रहेगी ही छिंदवाड़ा भी जीतेंगे और पीएम मोदी को प्रदेश की तरफ से 20 कमल की माला भेंट करेंगे ।
नामांकन से पहले खजुराहों में प्रदेश अध्यक्ष जी ने भरी हुंकार,
ऐतिहासिक जीत के साथ फिर एक बार भाजपा सरकार ।खजुराहो लोकसभा का चुनाव जनता लड़ रही है पूर्ण विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर विजय का नया इतिहास रचेंगे।- श्री @vdsharmabjp जी
#LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/YQlVgLKgny
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024
दिग्विजय सिंह को बताया राजनीति से अप्रासंगिक
दिग्विजय सिंह से जुड़े सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि वे हमेशा झूठ और छल कपट की राजनीति करते आये हैं, आज उन्हें जनता नकार चुकी है वे राजनीति से अप्रासंगिक हो गए हैं , देश और प्रदेश की जनता उन्हें बेहतर जानती है , राधौगढ़ की जनता तो और बेहतर जानती है , जनता ने आईना पहले भी दिखाया था अब एक बार फिर दिखायेगी।
राघौगढ़ की जनता जानती है कि @digvijaya_28 और @OfficeOfKNath अब अप्रसांगिक है, इसलिए उन्हें अब जनता ने नकार दिया है – प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री @vdsharmabjp जी
अबकी बार फिर कांग्रेस की हार!
जनता नहीं करेंगी करप्शननाथ और बंटाधार को स्वीकार #ModiJi #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/6n5nRY0nSk— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) April 3, 2024