भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर (Bhopal) में इंडिगो (Indigo) की भोपाल से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट लेट होने पर एयरपोर्ट का नजारा कुछ अलग सा देखने को मिला। जैसा कि आप सभी जानते है नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है और आज नवरात्रि का नवा दिन है। ऐसे में फ्लाइट लेट होने पर एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टाफ ने यात्रियों के साथ गरबा खेलना शुरू कर दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ की महिला कर्मचारी भी गरबे में शामिल हो गई और दो की धुन पर जमकर गरबा किया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 6-ई 7569 आमतौर शाम 6.45 बजे भोपाल से अहदाबाद रवाना होती है। ऐसे में ये तय समय से 15 मिनिट देर से उड़ान भरने वाली थी। तब यात्री फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे ऐसे में एक यात्री ने अपने फोन में गुजरती गरबा सॉन्ग लगाया और सभी उस गाने पर थिरकने लग गए।
दरअसल, पहले तो गीत बजते ही यात्री सीट पर ही झूमने लगे उसके बाद धीरे धीरे सभी लोग फ्लोर पर गरबा करने लग गए। ऐसे में सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान गरबा करते हुए नजर आए। कुछ इंडिगो के कर्मचारी भी झूमते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इन दिनों सभी जगह गरबे का माहौल है। गली गली में गरबा खेला जा रहा है।
ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी को गरबा करते हुए देख लोग काफी खुश हो गए है। इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दे, एयरपोर्ट पर करीब 15 मिनिट तक सभी लोग गरबे पर झूमते रहे। लेकिन बाद में फ्लाइट की उड़ान की घोषणा होने के बाद सभी यात्री विमान की ओर चले गए। इसको लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि ये इंडिगो ने अपनी आवंटित जगह पर यात्रियों की प्रसन्न्ता के लिए कुछ समय गरबा किया इसलिए ये नियमों के विरुद्ध नहीं है।