छतरपुर/ संजय अवस्थी। मध्यप्रदेश की पुलिस अब थाने में ही सुरक्षित नही है और लोग थाने में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट कर रहे हैं। मामला प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाने का है। जहाँ पर थाने के अंदर घुसकर लोगों द्वारा हेड कांस्टेबल आसाराम भारती के साथ झूमा झटकी एवं गाल पर थप्पड़ मारकर शासकीय दस्तावेज फाडक़र चले गए। उधर थाना प्रभारी अभिलाष भलावी ने हेड कांस्टेबल आशाराम की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए तुरंत ही आरोपी स्वामी दीन अहिरवार एवं उनके चार बेटों सहित एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया गया है पास ही के गांव जमुनिया के रहने वाले 6 लोग मनमर्जी की रिपोर्ट लिखाने आये। हेड कांस्टेबल आसाराम भारती ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया तो लोग गुंडागर्दी पर उतारू हो गए और गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दस्तावेज फाडक़र भाग गए। उधर सूचना मिलने पर थाने पहुँचे थाना प्रभारी अभिलाष भलावी ने हेड कांस्टेबल आशाराम भारती का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराते हुए शिकायती आवेदन के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।