भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के “मैं हिन्दू हूँ” वाले ट्वीट पर सियासत गरमा गई है। शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि आपको ये बताने की जरुरत क्यों पड़ रही है कि आप हिन्दू हो, क्योंकि आप पाकिस्तान की परस्ती करते हैं इसलिए कहना पड़ रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान हमेशा मुस्लिम प्रेम और पकिस्तान प्रेम को प्रदर्शित करते हैं इसलिए वे हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते है और विपक्ष के निशाने पर भी। दिग्विजय सिंह ने आज अपने ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया। मैं एक हिन्दू हूँ .. मगर मैं खतरे में नहीं हूँ .. क्योंकि मैं भारत का हिन्दू हूँ .. भाजपा का नहीं .. ट्वीट के आखिर में सुमित सेठ नाम लिखा है …
ये भी पढ़ें – UP के पूर्व राज्यपाल कुर्रेशी पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज, योगी सरकार पर की अमर्यादित टिप्पणी
मैं एक हिंदू हूं,
मगर मैं खतरे में नहीं हूं..
क्योंकि मैं भारत का हिंदू हूं,
भाजपा का नहीं 🚩-सुमित सेठ
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 5, 2021
दिग्विजय सिंह का ट्वीट सामने आने के बाद शिवराज सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को बताने की जरुरत क्यों पड़ रही है ? मुझे तो बताने की जरुरत नहीं पड़ रही क्यों कि मेरा व्यवहार कहीं भी देश विरोधी , हिन्दू विरोधी या हिंदुत्व विरोधी नहीं है। ये बताने की जरुरत उसे ही पड़ती है जिसके व्यक्तित्व और क्रतित्व में अंतर होता है।
ये भी पढ़ें – MP News: कांग्रेस की “आदिवासी अधिकार यात्रा” के जवाब में भाजपा का कैम्पेन “धोखा”
उन्होंने कहा कि मैं भारत का हिन्दू हूँ, ये भी क्यों कहा .. क्योंकि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान की परस्ती करते हैं और उनपर लगते हैं कि वे पाकिस्तान के हिसाब से चलते हैं शायद इसीलिए उन्होंने ये ट्वीट किया है। उनका बयान बताता है कि उनमें कहीं न कहीं काम्प्लेक्स हैं इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट किया है कि वह हिंदू हैं लेकिन उनको यह बताने की ज़रूरत क्यों पड़ रही है क्योंकि वह पाकिस्तान की परस्ती करते हैं उन पर इल्ज़ाम लगते हैं कि वह पाकिस्तान के हिसाब से चलते हैं। pic.twitter.com/jyQvWwH25b
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) September 6, 2021