Pollution In Indore : इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मलेन और ग्लोबल समिट से पहले प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रवासी मेहमानों और इन्वेस्टरों के सामने इंदौर की छवि को बरकरार रखने के लिए सफाई के साथ क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोजेक्ट के चलते धूल और कार्बन कणों की निगरानी की जाने वाली है।
दरअसल, शहर के 5 स्थानों पर वायु गुणवत्ता की नियमित चेक करने के लिए उपकरण लगाए गए है। ये मूसाखेड़ी, बिचौली हप्सी, बिजलपुर, कलेक्टर तिराहा व सांवेर रोड क्षेत्र में लगाए गए है। यहां अभी से ही इन उपकरणों के जरिये निगरानी शुरू भी कर दी गई है।
इसके तहत अब शहर की हवा में पीएम 2.5, पीएम 10 धूल कण और कार्बन कणों की स्थिति क्या है इसका पता लगाया जाएगा। उसके बाद इन पांचों इलाकों के वायु प्रदूषण के स्तर की रिपोर्ट बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के चलते इंदौर नगर निगम ने क्लीन एयर प्रोग्राम का संचालन कर रही कंपनी से एमओयू किया है।
ऐसे में क्लीन एयर कैटलिस्ट प्रोग्राम में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट, एन्वायर्नमेंटल डिफेंस फंड और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट कंपनी की वैश्विक पार्टनरशिप होगी। ऐसे में वायु प्रदूषण का अध्ययन किया जाएगा।
इन इलाकों में लगाए गए उपकरण –
- मूसाखेड़ी- नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यालय
- बिचौली हप्सी- शासकीय हाई स्कूल
- बिजलपुर- शासकीय कन्या उमावि
- कलेक्टर तिराहा – मालव कन्या उमावि
- सांवेर रोड- फायर ब्रिगेड कार्यालय
ये उपकरण करेंगे जांच –
- पीएम 2.5 सैंपलर
- पीएम 10 सैंपलर