भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMMS) में अब पोस्टमार्टम सुगम तरीके से किया जाएगा। पोस्टमार्टम के दौरान अब मृत की खाेपड़ी की हड्डियां नहीं टूटेंगी। इसके बजाय सीधे चमड़ी उतारकर मशीन से हड्डियों को काटा जाएगा। इससे पहले इस प्रक्रिया से निपटने के लिए छेनी-हथोड़ी का उपयोग किया जाता था, जिससें सिर छिन्न-भिन्न हो जाता था एवं स्वजनों की भावना भी आहत होती थी।
कई बार तो पोस्टमार्टम में दौरान खुद डॉक्टर्स और कर्मचारी भी चोटिल हो जाते थे।
ये भी पढ़े … पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा आज, चुनाव चिन्ह का भी आवंटन
लेकिन अब इस काम को करने के लिए एम्स में ऑटोप्सी-सा मशीन खरीदी गई है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है। प्रदेश के किसी भी अस्पताल में पहली बार इस मशीन से पोस्टमार्टम होगा।