MP Transport News : मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की कारगुजारी के चलते पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हो रही है। मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस संबंध मे एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा है। उन्होंने प्रदेश के परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में अवैध एंट्री रोकने का आश्वासन दिया था।
मंत्री के फैसले को किया अनसुना
8 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टों की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया था कि अब प्रदेश के परिवहन चेक पोस्टों पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होगी। दरअसल मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा परिवहन चेक पोस्टों पर प्रदेश के साथ-साथ देशभर से आने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को अवैध एंट्री देने पर मजबूर किया जाता है और ऐसा न करने पर उनके ट्रकों को घंटे तक रोक के रखा जाता है। ट्रांसपोर्टर इस बात को कई बार सरकार के सामने उठा चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद अवैध एंट्री पर कोई लगाम नहीं लग रही। 8 अगस्त 2023 को हुई बैठक में इस बात का निर्णय हुआ था कि आठ ऐसी चेक पोस्ट, जो अस्थाई है, तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते हैं और उसके साथ ही दिसंबर तक सभी चेक पोस्टों पर भी निर्वाध परिवहन सुनिश्चित करने का आश्वासन सरकार ने दिया था। इस बैठक में परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने यह आश्वासन दिया था कि किसी भी स्थिति में परिवहन चेक पोस्टों पर किसी तरह की वसूली नहीं की जाएगी और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।बावजूद इसके ऐसा नहीं हुआ और लगातार अवैध वसूली जारी है।बताया जाता है कि इस अवैध वसूली का एक बड़ा हिस्सा ऊपर राजनेताओं और अधिकारियों के पास जाता है इसीलिए सभी ने इस ओर से आंखें फेर रखी है। इन सबके बीच हैरत की बात यह है कि परिवहन विभाग में दो दिन पहले अपनी मांगों को लेकर सभी अधिकारी- कर्मचारियों ने हड़ताल कर रखी है लेकिन परिवहन चेक पोस्टों पर अवैध वसूली लगातार जारी है।यानि जनता के कामकाज के लिए तो परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन अवैध वसूली के लिए पूरा अमला कमर कस कर लगा हुआ है।
सीएम को पत्र लिखकर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और उन्हें परिवहन आयुक्त द्वारा 8 अगस्त को किए गए वादे के बारे में याद दिलाते हुए लिखा है कि प्रदेश भर में परिवहन चेक पोस्टों पर हो रही अवैध वसूली के कारण देशभर में प्रदेश की बदनामी हो रही है और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मध्य प्रदेश में आना ही नहीं चाहते। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजे हैं और साथ ही कुछ वीडियो क्लिप भी अवैध वसूली की भेजी है जिनमें साफ तौर पर परिवहन अमला अवैध एंट्री की मांग कर रहा है और ऐसा न होने पर ट्रांसपोर्टरों से सड़क बदलने की बात कर रहा है।मुकाती ने यह भी पूछा है कि 19 चेक पोस्ट, जो इंटीग्रेटेड है और MPRDC द्वारा बी ओ टी पर निर्मित है, उन्हें छोड़कर शेष समस्त चेक पोस्ट 8 अक्टूबर 2023 तक बंद करने का नोटिफिकेशन जारी करने का भी आश्वासन में दिया है, उस पर क्या कार्यवाही हुई है। मुकाती ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो मध्य प्रदेश भर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”526684″ /]
@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @GovindSingh_R @sanjaykumarjha@DGP_MP @ANI @PTI_News @mpbreakingnews यह कैसी परिवहन अधिकारीयों कर्मचारी की हड़ताल है जनता का हीत एवं कामकाज प्रभावित हो वहां पर हड़ताल है। चेकपोस्ट पर अधिकारिय कर्मचारी तैनात है वसूली के लीए वहाँ क्यों नही है हड़ताल
— c.l.mukati@gmail.com (@Clmukati) September 22, 2023