लगातार बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, बेगमगंज में बीना नदी पर बना पुल 3 फीट धंसा

रायसेन,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून (mp weather) के प्रभावी होते ही प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर है और बांधों के गेट खोल दिए गए है। वहीं रायसेन (raisen) जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफ़ान पर होने से क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गाँवो का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। रविवार दिन एवं रातभर लगातार बारिश के चलते सागर भोपाल का पराशरी रिपटा, बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग का घोघरीं रिपटा नगर बेगमगंज कॉलेज के पास कोहनियां ढिमरोली गांव पहुंच मार्ग के रिपटा पर चार फीट पानी होने वहीं बेगमगंज बीना नदी के पास के पुल पुल का एक हिस्सा तीन फीट जमीन में धंसकर टूट गया। जिससे यह मार्ग बंद हो जाने से हैदरगढ़ मार्ग का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

यह भी पढ़े…पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट, किशोरी की गला घोंटाकर हुई मौत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”