रायसेन के पास पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की कार का हुआ एक्सीडेंट

Amit Sengar
Updated on -
Road Accident

जबलपुर/रायसेन, संदीप कुमार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जबलपुर की पूर्व विधानसभा से विधायक पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की फार्च्यूनर कार एमएच-12 में उदयपुरा-देवरी के पास पांजरा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। कार से विधायक घनघोरिया की बेटी और बेटा भोपाल से जबलपुर जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर लगते ही पूर्व मंत्री भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े…MP News: लापरवाही पर 1 पटवारी निलंबित, 10 को शोकॉज नोटिस, वेतन वृद्धि भी रोकी

दुर्घटना में विधायक का ड्राइवर और उनका बेटा और बेटी घायल हुए है। गनीमत रही कि कार के सभी एयरबैग खुल गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घायलों का उदयपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। फिर वहां से बेटी जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, जहाँ उसका इलाज चल रहा है मगर साथ ही यह भी खबर मिल रही है की बेटी के हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है इसके अलावा उनके बेटा और ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है।

रायसेन के पास पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की कार का हुआ एक्सीडेंट

यह भी पढ़े…मुरैना : गौ सेवकों ने आक्रोशित होकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में पूर्व मंत्री के समर्थक और परिवार जन भी पहुंच गए हैं बता दें कि मामला थाना देवरी रायसेन का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत अधिक रही। इस कारण ड्राइवर कार पर अपना संतुलन नही बना के रख सका। कार कई पलटियां खाने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News