रायसेन में वन विभाग की छापामार कार्रवाई, इमारती लकड़ी बरामद, औजार जब्त

Published on -

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन (Raisen) जिले के ओबैदुल्लागंज (Obaidullaganj) वन मंडल के अंतर्गत बिनेका वन परिक्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। जहां अलग-अलग स्थानों से पकड़ी गई 75 हजार रुपए की कीमत की इमारती लकड़ी के साथ ही औजार भी जब्त किये गए ।

यह भी पढ़ें…राजगढ़ में पांच बेटों के खिलाफ पुलिस थाने पहुंची बूढ़ी मां, ये है मामला

गौरतलब है कि रायसेन के ओबैदुल्लागंज वन मंडल के बिनेका रेंजर टीआर कुलस्ते को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि विनेका वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीट घाट खमरिया के ग्राम कोलूकछार में फर्नीचर का अवैध व्यापार चल रहा है। सूचना पाकर वन परीक्षेत्र अधिकारी ने अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया। वन मंडल अधिकारी औबैदुल्लागंज विजय कुमार एवं अधीक्षक रातापानी अभ्यारण पीके त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें शुभम विश्वकर्मा के पास से 42 नग चिरान 0.25 3 घन मीटर, औजारों में शिकंजा 1 नग, कटर 2 नग, रंदा एक नग भी बरामद किया गया। वहीं छापामार कार्रवाई में सुनील विश्वकर्मा के मकान से 8 नग चिरान 0.27 घनमीटर एवं औजारों में एक नग हाथ आरा एवं एक नग शिकंजा, सूरत सिंह आदिवासी के मकान से 26 नग चिरान 0.070 घन मीटर एवं डबल बेड अधूरा निर्मित, गुरमेश राय सिख के घर से 2 नग चिरान सागौन लकड़ी 0.1 24 घन मीटर एवं सोफासेट अधूरा निर्मित और नरोत्तम विश्वकर्मा के घर से 12 नग चिरान 0.075 घन मीटर एवं हांथआरी एक नग, बसूला एक नग, गुनिया 3 नग, गिरमिट एक नग, नेहाना 3 नग, सेंसी एक नग, लक्ष्मी मनसाराम आदिवासी के घर से 0.192 घन मीटर वनोपज जब्त की गई। इस पूरी कार्रवाई में सागौन चिरान कुल 115 नग, 0.861 घन मीटर, सागौन लकड़ी गोल 2 नग, 0124 घन मीटर ,सोफा सेट बिना गद्दी के एवं डबल बेड एवं औजार जब्त किए गए। वन उपज की कीमत लगभग ₹75,000 और औजारों की कीमत लगभग ₹15,000 आंकी गई है।

यह भी पढ़ें…कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान- संबल योजना में जुड़ेंगे अब इन किसानों के नाम


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News