Raisen : 51 किलो गांजे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Updated on -

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन (Raisen) में पुलिस ने 51 किलो गांजे (hemp) के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपी के पास से उनकी ऑल्टो कार भी जब्त कर ली है। जब्त हुए गांजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई भोपाल एसटीएफ टीम (Bhopal STF Team) ने की।

यह भी पढ़ें…अक्षय कुमार की Bell Bottom तीन देशों में बैन, सऊदी अरब, कतर और कुवैत को इस सीन पर आपत्ति!

जानकारी के अनुसार भोपाल एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अल्टो कार में 5 तस्कर गांजे की तस्करी करने के लिए सिलवानी रायसेन की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मुखबिर के द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंची। और वहां से आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में अनिल रजक, गोविंद रजक, हरिबाबू रजक, राकेश साहू,सहित मनोज राय शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने 51 किलो का गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपए बताई जा रही है।

इधर इस मामले में बड़ा सवाल जाता है कि आखिर रायसेन जिले की पुलिस क्या कर रही थी। क्या उनको इस तस्करी की खबर नहीं थी। इस मामले की स्थानीय पुलिस को भी कोई भनक नहीं लगी।

यह भी पढ़ें…नपा कर्मी संजय जाट की हत्या के मामले में जिले भर के निकाय कर्मचारी हुए लामबंद, पुलिस को दी यह चेतावनी


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News