शराब की बोतलों के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, तीन पटवारी सस्पेंड

रायसेन/बरेली| दिनेश यादव| कोरोना संकट में जारी लॉक डाउन में लोग अपने घरों में कैद है, वहीं प्रशासन हालात को सँभालने में जुटा हुआ है| ऐसे समय में कुछ कर्मचारी प्रशासन की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं| मामला रायसेन जिले के बरेली से है, जहां तीन पटवारी शराब की बोतलों के साथ मस्ती कर रहे| उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| मामला सामने आने के बाद एसडीएम बृजेंद्र रावत ने तीनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल फोटो के आधार पर एसडीएम बरेली ने अजय धाकड़, धर्मेंद्र मेहरा एवं दयाराम अरमा तीनों पटवारी (तहसील बरेली) को सस्पेंड कर दिया गया है| इनके द्वारा शराब की महंगी बोतलों के साथ सेल्फी के फोटो विभिन्न मीडिया ग्रुप में प्रसारित किए गए। जिसकी जांच उपरांत तहसीलदार बरेली के पत्र क्रमांक 76 आ. का/20-20 बरेली 17 अप्रैल द्वारा प्रतिवेदन कि या गया कि उक्त तीनों पटवारियों के कक्ष क्रमांक 30 की अलमारी में शराब की बोतलें पाई गई हैं। जिससे प्रथम दृष्टया वायरल चित्र में सत्यता प्रतीत होती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News