रायसेन, दिनेश यादव। रविवार यानि आज दिल्ली से आई NIA की टीम ने सिलवानी के नूरपुरा में स्थित एक घर में छापा मारा। रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी को यहाँ से आतंकवादी गतिविधियों की खबर मिली थी। कहा जा रहा है की जिस व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई है, वो भोपाल के मदरसे में काम करता है। वहीं व्यक्ति का नाम जूबेर बताया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिलते ही NIA की टीम दिल्ली से सिलवानी की ओर रवाना हुई। टीम में 10 से 12 सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़े… MP नगरीय निकाय चुनाव : नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष के लिए लॉबिंग शुरू, पार्टियों में विधायकों-पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, जानें अपडेट
जांच एजेंसी की टीम ने कार्रवाई के लिए रायसेन पुलिस की मदद ली और अपनी आगे की कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के घर पहुँच गई। टीम ने मीडिया से कोई खास बातचीत नहीं की, जिसके कारण हमारे पास इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। जांच के दौरान एनआईए की टीम के युवक सहित घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की। बता दें की NIA भारत में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों की जांच करता है। टीम द्वारा करीब 3 से 4 घंटों पर पूछताछ की गई।