अति विशिष्ट पीओएस मर्चेंट सम्मान से नवाजे गए पेट्रोल पंप संचालक, एसबीआई द्वारा किया गया सम्मान

sbi-Petrol-pump-operator-raisen

रायसेन। मंडीदीप भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंडीदीप के परिसर में आयोजित अति विशिष्ट पीओएस मर्चेंट सम्मान 2018 19 समारोह कार्यक्रम में रायसेन जिले के 6 पेट्रोल पंप संचालकों का सम्मान किया गया जिन्होंने पीओएस मशीन के माध्यम से होने वाले कैशलेस व्यापार को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया इस समारोह में श्री गोपाल रिनवा मेंसर्स मंडीदीप सर्विस स्टेशन श्री उमेर खान मैसर्स दीप सर्विस स्टेशन श्री अक्षत शर्मा मैसर्स आशीर्वाद फ्यूल सेंटर मंडीदीप श्री सज्जाद खान मैसर्स सज्जाद हुसैन पेट्रोल पंप श्री अमरजीत सिंह गिल मैसर्स विद्यांचल फिलिंग सेंटर औबेदुल्लागंज एवं श्री राहुल जाट मैसर्स आर्यन फ्यूल सेंटर रायसेन का सम्मान भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय 3 से पधारे श्री श्री विजय कुमार चंग्दर क्षेत्रीय प्रबंधक के हाथों द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित शाखा स्टाफ एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए विजय कुमार चंग्दर ने कहा की भारतीय स्टेट बैंक ना सिर्फ प्रौद्योगिकी अपनाने में अग्रणी रहा है बल्कि ग्राहकों को दिए जाने वाले प्रौद्योगिकी प्रॉडक्ट की सुरक्षा हेतु भी कटिबद्ध है विजय कुमार ने यह भी बताया की आने वाला समय कैशलेस लेनदेन का ही है परंतु अभी भी ग्राहक एवं व्यापारी इसके फायदों के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक नहीं हैं इसलिए उन्हें पीओएस का इस्तेमाल करने में हिचकिचाहट होती है परंतु यदि देखा जाए तो पीओएस द्वारा किए गए लेनदेन सभी के लिए लाभ का सौदा है इससे ना सिर्फ नकली नोटों से होने वाले नुकसान से बचाव होता है बल्कि कैश संबंधी सभी जोखिमो से सुरक्षा भी मिलती है कुछ दिन पहले एसबीआई ग्राहकों हेतु शुरू की गई नई सुविधा योनो कैश लेस का भी जिक्र विजय कुमार ने किया अति विशिष्ट पीओएस कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज याग्निक मुख्य प्रबंधक मंडीदीप शाखा द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय से पधारे मुख्य प्रबंधक श्री जेपी मोटवानी प्रबंधक श्री सरोज सिंह के साथ शाखा के उप शाखा प्रबंधक श्री पंकज रावल श्रीमती रचना गौर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News