बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष से मारपीट अभद्रता का मामला, सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी बर्खास्त।

Updated on -

रायसेन,डेस्क रिपोर्ट। रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में विगत लगभग 21 दिन पहले बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप था तिवारी का कहना था कि वह रात को मंदिर से घर जा रहे थे उसी दौरान उनको पुलिस की गाड़ी में बैठाकर बाड़ी थाना ले जाकर अभद्रता की जैसे ही पुलिस कर्मियों के द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी के साथ इस घटना का मामला सामने आया था उस दौरान एसपी विकास कुमार शाहवाल ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था साथ ही उक्त पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच चल रही थी।

Namami Gange : ‘चाचा चौधरी’ बने नमामि गंगे कार्यक्रम के शुभंकर, बच्चों में लाई जाएगी गंगा को लेकर जागरूकता

अब पुलिस सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा आरक्षक कुद्दुश संसारी को बर्खास्त कर दिया है सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा को जहां होशंगाबाद रेंज के डीआईजी जगत सिंह राजपूत ने बर्खास्त किया है, वही प्रधान आरक्षक और आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त की कार्रवाई की है माना जा रहा है कि जिले में यह पहली और बड़ी कार्रवाई है, इस कार्रवाई के बाद उक्त पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा। बड़ा सवाल यह भी है कि जिन पुलिसकर्मियों को कानून का पालन कराना चाहिए अगर वही कानून का उल्लंघन करेंगे तो इस तरीके की कार्रवाई ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर होना बहुत जरूरी है जिससे कि आने वाले समय में कोई भी पुलिसकर्मी किसी निर्दोष के साथ ऐसी अभद्रता मारपीट जैसी घटना को अंजाम ना दे सके।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News