राजगढ़ में कोरोना काल में शादी रचाना युवक को पड़ा महंगा, पॉजिटिव होने के बाद गई जान

Avatar
Updated on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) काल में शादी करना राजगढ़ (Rajgarh) के एक परिवार को इतना महंगा पड़ गया कि उनकी सारी खुशियां तहस नहस हो गई। दरअसल अपनी ही शादी में एक दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हो गया। जिसके बाद इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया और घर म शादी की खुशियां मौत के मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें…अब 2 से 18 साल के बच्चों पर होगा को-वैक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल! हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के 25 साल के युवक अपनी शादी में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का शिकार हुए उसके बाद युवक ने भोपाल (Bhopal) में कोरोना से दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के पचोर शहर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा का विवाह सीहोर में 25 अप्रैल को हुआ। वहां से आने पर संक्रमण के लक्षण होने पर जांच करवाने पर चार दिन बाद अजय की रिपोर्ट 29 मई को पॉजिटिव आई। जिसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने भी अपनी जांच करवाई जिसमे एक महिला भी पॉजिटिव मिलीं। रिपोर्ट के बाद पहले स्थानीय तौर पर उपचार कराया गया लेकिन बाद में भोपाल ले जाया गया, जहां सप्ताह भर वेंटिलेटर पर रहने के बाद अजय ने दम तोड़ दिया। हालांकि युवक की शादी कोविड प्रोटोकॉल से एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी। बावजूद इसके युवक कोरोना की चपेट में आ गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur