राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट
बीते मार्च से कोरोना का कहर देश भर में रोज अपने पैर पसार रहा है, आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोई ना कोई जनप्रतिनिधि अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे है। मंगलवार को भी राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। कांग्रेस विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें भोपाल को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही विधायक गोवर्धन दांगी की पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं विधायक के कांटेक्ट में आए हुए सभी लोग अपनी जांच करवा रहे है।
https://twitter.com/MLABIAORA/status/1298166514751766528
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हजार 795 पहुंच चुकि है, जिसमे से 12 हजार 225 कोरोना के एक्टिव केस है। वहीं प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42 हजार 305 है, अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 265 लोगों की मौत हो चुकि है।