Rajgarh News : उधार वापस न देने पर दोस्त को उतारा मौत के घाट

Amit Sengar
Published on -

राजगढ़,डेस्क रिपोर्ट। जिले में एक शख्स ने रुपए के लेनदेन में अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है यह घटना राजगढ़ (Rajgarh) कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहाँ आरोपी दोस्त ने मृतक से 3 लाख रुपए उधार लिए थे जब उसने अपने पैसे मांगे तब उसका एक्सिलेटर वायर से गला घोंटकर उसकी हत्या (murder) कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई और फिर उसको ले जाकर 50 किमी दूर नाले में दफना दिया अभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दोस्त अभी फरार है।

यह भी पढ़े…सब्जी मंडी बनी सियासी अखाड़ा, कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट घेरा, नेताओं पर दर्ज केस वापस लेने की मांग

हम आपको बता दें कि लीमा चौहान थाना क्षेत्र के अम्बलावता गांव का रहने वाला 35 साल का इंदर सिंह बंजारा बुधवार रात से घर से लापता था जिसको लेकर परिवारवालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी परिवारवालों ने बताया कि इंदर, संजय गौड़ निवासी पाडल्या के साथ गया था पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब उसने बताया कि इंदर की हत्या उसी ने साथी के साथ मिल कर की है और हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को दफना दिया था उसकी निशानदेही पर गुरुवार को राजगढ़ और लीमा चौहान पुलिस ने राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के काली तलाई सड़क किनारे नाले में दफन शव को बाहर निकाला लिया गया।

यह भी पढ़े…कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट घेरा, नेताओं पर दर्ज केस वापस लेने की मांग

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीन लाख रुपए के लेनदेन में हत्या की गई आरोपी संजय गौड़ ने इंदर बंजारा से तीन लाख रुपए उधार लिए थे इंदर ने संजय से रुपए लौटाने को कहा तो संजय खफा हो गया और उसने इंदौर से कहा- मेरे साथ चलो, तुम्हें रुपए देता हूं फिर संजय ने साथी के साथ इंदर को कार में बिठाया आगे चलकर रुपयों को लेकर कार में ही दोनों में विवाद होने लगा तब संजय ने साथी के साथ मिल कर एक्सिलेटर वायर से इंदर का गला घोंट दिया और हत्या कर शव को 50 किमी दूर ले जाकर सड़क किनारे नाले में दफन कर दिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News