राजगढ़- अनियंत्रित वाहन ने राहगीर को रोंदा फिर कंटेनर से टकराया, 2 की मौत

up road accident

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर से इंदौर जा रही एक कार से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कार ने पहले एक राहगीर को रौंदा, उसके बाद वो कंटेनर से टकराई। घटना पचोर सारंगपुर के बीच आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेड़ी गांव के पास हुई।

शिवपुरी- ये कैसा बवंडर, कम हो गया तालाब का पानी! दहशत में ग्रामीण, देखिये Video

राजगढ़ जिले के सरेड़ी गांव के निवासी कन्हैयालाल सुबह घर से जंगल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आए एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीण को टक्कर मारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गया। वाहन इतनी तेज गति से घुसा उसमें सवार चालक प्रतापसिंह की वाहन में फंसकर ही मौत हो गई। वाहन में कुल चार लोग सवार थे जिनमें सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता को पैरों में चोट लगी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन किसी मंत्री के स्टाफ का बताया जा रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News