राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में आज रविवार को एक किसान को कोविड-19 की जांच कराने से इकार करने पर पुलिसकर्मी (Rajgarh Police) ने सरेआम पिटाई कर दी। इससे नाराज किसान ने भी पुलिसकर्मी पर हाथ चला दिया। इसके बाद पुलिस किसान (Farmers) उठाकर अपने साथ थाने ले गई। विवाद के दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने पुलिस की इस पिटाई और किसान द्वारा पुलिसकर्मी की धुलाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) कर दिया।
MP स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला- 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, निर्देश जारी
दरअसल, राजगढ़ जिले के सुठालिया बस स्टैंड पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड की जांच कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग के लिए वहां पुलिसकर्मिर्यों की ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिसकर्मी बाजार में आने वाले लोगों को रोककर उनकी जांच करवा रहे थे, इसी दौरान मांगीलाल भिलाला चौकी गाँव का किसान आता है और प्रधान आरक्षक विनोद यादव उसे रोक कर कोविड की जांच कराने के लिए कहते हैं, जांच कराने के लिए किसान इंकार कर देता है।
बस इतने में प्रधान आरक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और भरे बाजार में बेचारे किसान की पुलिसिया अंदाज में पिटाई की जाती है।किसान भी अपनी पिटाई से आक्रोशित होकर पुलिसकर्मी पर हाथ उठाता है और पिटाई करने लगता है। किसान के साथी पुलिसकर्मी से उसे छुड़ाने का प्रयास करते हैं। पुलिसकर्मी एवं किसान की पिटाई को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो जाते हैं। पिटाई की घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Driving Licence: अब बिना RTO टेस्ट के बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है नए नियम
किसान की पिटाई भी हो गई लेकिन इसके बाद भी उसकी मुसीबत कम नहीं हुई, उसे पकड़कर थाने ले जाया गया।वही ब्यावरा एसडीओपी (Biaora SDOP) किरण अहिरवार का कहना है कि किसान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था, उसी को लेकर जब प्रधान आरक्षक विनोद यादव ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा तो शराब के नशे में किसान ने प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी और जब अपने बचाव में प्रधान आरक्षक ने किसान की पिटाई की तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
इधर, घटना को देखने वाले चश्मदीद लक्ष्मीनारायण का कहना है कि सड़क से निकल रहे किसान से पुलिसकर्मी ने कोरोना की जांच कराने के लिए बोला, किसान ने जब कहा कि मैंने कल जांच करवा ली थी, इसके बाद दोनों के बीच में कहासुनी हुई और पुलिसकर्मी किसान को पीटने लग गया । बरहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस की माने तो वहां किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा की धारा के तहत मामला दर्ज करने का बोल रही है।
Eclipse 2021: जानें फिर कब लगेगा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, भारत पर क्या पड़ेगा असर
ऐसे में अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि जब पूरे जिले में बड़ी संख्या में रोजाना कोविड मरीज निकल रहे थे तब स्वास्थ्य महकमे ने जांच नहीं की और अब जिले में नाममात्र के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में स्वस्थ लोगों को भी पकड़कर जांच की जा रही है और मना करने पर पुलिस डंड़े बरसा रही है ।इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rajgarh News: बीच सड़क पर हुई किसान और पुलिसकर्मी में हाथापाई, वीडियो वायरल pic.twitter.com/sCtkSbusRX
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 13, 2021