राम मंदिर मामला : भाजपा का पलटवार, सपा, बसपा, आप, कांग्रेस हिन्दुओं के भेष में औरंगजेब और बाबर

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राम मंदिर ( Ram Mandir) मामले में मामले में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बयान सामने आने के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने उन्हें करारा जवाब दिया है।  रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कभी राम मंदिर से जुड़े किसी भी मामले में ख़ुशी नहीं जताई।  विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए भाजपा विधायक ने सपा, बसपा, आप, कांग्रेस को हिन्दुओं के भेष में औरंगजेब और बाबर कहा।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री पवन पांडे द्वारा राम मंदिर निर्माण  खरीदी गई जमीन में घोटाले के आरोप लगाए हैं।  आप और सपा नेताओं का आरोप है कि 2 करोड़ की जमीन चंद मिनटों में साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गई है जो एक बड़ा घोटाला है इसकी जाँच होनी चाहिए।

संजय सिंह और पवन पांडे के आरोपों के  बाद विपक्षी दल राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र और भाजपा पर हमलावर हो गई। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित भाजपा (BJP) पर राम के नाम पर घोटाले के आरोप लगाने लगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया – श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं- उनके नाम पर धोखा अधर्म है।  वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है।

ये भी पढ़ें – महंगाई में बेटे की शादी के लिए लोन लेने पहुंचे बैंक, गारंटी के तौर पर इस कांग्रेस नेता ने दिये अपनी जमीन के कागज

ऐसे में भला दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कहाँ चुप रहने वाले थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)ने ट्वीट कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा।

दिग्विजय सिंह का ट्वीट सामने आने के बाद भाजपा के विधायक एवं विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया। मीडिया से बात करते हए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि  राम मंदिर से जुड़े किसी भी मामले पर कभी ख़ुशी नहीं हुई।  जब ताले खुले, जब बाबरी ढांचा गिराया गया, जब  भूमिपूजन किया गया तो कभी भी दिग्विजय सिंह खुश नहीं हुए।  भाजपा नेता ने कहा कि सपा बसपा, आप, कांग्रेस ये सब हिन्दुओं के भेष में औरंगजेब और बाबर हैं।  ये वो लोग हैं जब हिंदुस्तान में हिन्दू एकजुट होंगे तो जातियों में लड़वाएंगे , मतभेद पैदा कराएँगे।

ये भी पढ़ें – झील में तैरने लगे 500 और 200 के नोट, लोगों में लूटने की होड़

रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma)  ने कहा कि तुम्हारे बापों को मैं बता देना च्चता हूँ कि तुम न तो अब राम मंदिर का निर्माण रुकवा सकते हो ना हिन्दुओं की एकता को रोक सकते हो और ना ही तुम्हरे पुरखे कश्मीर में धारा 370 वापस ला सकते हैं। हिन्दू एक था , एक है और एक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें औरंगजेब को भी जवाब दिया, बाबर को भी जवाब दिया , अकबर को भी जवाब दिया अब उनकी नाजायज औलादों को भी जवाब देंगे।

गौरतलब है कि इस पूरे विवाद पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर विवाद को  राजनीति से प्रेरित बताया है।   उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे दस्तावेज हैं।  हम हर तरह का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें – आदिवासियों से बोलीं मंत्री जी- “किसने कहा था ऐसी विचित्र जगह आकर बसो,” कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News