रतलाम पहुंचे कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत, आलोट के लिए कही यह बात

रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlo) का प्रथम बार रतलाम (Ratlam) के आलोट (Alote) नगर में आगमन हुआ। संकेश्वर फ्यूल व मंडी कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामहिम थावरचंद गहलोत का स्वागत सम्मान किया गया। आलोट में गहलोत का जगह-जगह हार वह फूलों से स्वागत किया गया। महामहिम थावरचंद गहलोत का सभी सामाजिक संगठन वह धार्मिक संगठन ने सम्मान किया।

यह भी पढ़ें…ऑनलाइन फ्री फायर गेम की लत: आईडी के लिए भांजे और बेटे ने घर से चोरी किये 75 हजार

मैं जिस ऊंचाई पर पहुंचा उसमें आलोट क्षेत्र का योगदान- गहलोत
इस मौके पर महामहिम थावरचंद गहलोत ने कहा कि मैं आलोट क्षेत्र से तीन बार विधायक रहा हूँ। केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद रहते हुए मैंने हमेशा विकास की बात को ध्यान में रखा है। मैं जिस ऊंचाई पर पहुंचा हूँ उसमें आलोट क्षेत्र व संपूर्ण रतलाम जिले का आशीर्वाद मुझे मिला। मैं कर्नाटक का गवर्नर बनने पर आलोट क्षेत्र के ऋण को हमेशा याद रखूंगा। महामहिम थावरचंद गहलोत ने आगे कहा कि कर्नाटक के गवर्नर के रूप में भी आलोट क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा पूरी करने का प्रयत्न करूंगा। गहलोत ने कहा कि अभी तक जो मुझे दायित्व मिला मैंने कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करने का काम किया है। महामहिम थावर चंद गहलोत को जवानों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur