Ratlam News : इस बार भी नोट-गहनों से सजेगा रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर लेकिन..

Pooja Khodani
Published on -
mahalakshmi_temple_ratlam_

रतलाम, सुशील खरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) शहर के माणकचौक स्थित शासकीय प्रसिद्ध श्री महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) पर भी  परंपरा पर कोरोना (Corona) भारी पड़ गया मंदिर में इस बार इस बार कुबेर पोटली का वितरण नहीं किया जाएगा। हालाँकि मंदिर को को इस बार भी नकदी राशि व आभूषणों से सजाया जाएगा। भक्तजन मां के दरबार में नकदी राशि रखना प्रारंभ कर दी है।मां के दरबार में राशि चढ़ाने वालों को टोकन दिया जा रहा है।

शहर सहित अन्य शहरों से भी यहां भक्त पहुंच कर राशि दे रहे हैं। नकदी राशि, आभूषण सहित अन्य कीमती सामग्री से मां लक्ष्मी का श्रृंगार किया जाएगा और इस श्रृंगार के दर्शन धनतेरस (Dhanteras) से दीवाली (Diwali) तक भक्त कर पाएंगे। इसके बाद प्रसादी के रूप में जिन-जिन भक्तों ने अपनी कीमती सामग्री यहां दी वे लेना प्रारंभ कर देंगे।

खास बात ये है कि माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रदेश ही नहीं देश में विख्यात हो चुका है। यहां हर साल दीवाली पर महालक्ष्मी का हीरे, जेवरात, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी राशि से श्रृंगार किया जाता है। इस मर्तबा कोरोना के चलते हर साल के मुकाबले हीरे, जेवरात, सोने-चांदी के आभूषण कम आने की उम्मीद है। यहां नकदी राशि लेकर भक्त पहुंच रहे हैं।

शहर सहित, बड़ौदा, इंदौर, पेटलावद, सारंगी, जावरा सहित अन्य शहरों से आए भक्तनों ने नकदी राशि जमा कराने के साथ ही टोकन हासिल किया है। मंदिर परिसर को नोटों की वंदनवार से सजाया गया है। धनतेरस के एक दिन पहले कुबेर के धन से मां का श्रृंगार किया जाएगा। अगले दिन अल सुबह महाआरती के साथ ही भक्तों के दर्शन लिए मां के पट खोले जाएंगे जो दीवाली तक खुले रहेंगे और भाईदूज से सामग्री लौटाने की शुरुआत की जाएगी।

सालों से चली आ रही है परंपरा
महालक्ष्मी मंदिर में सालों से गहने और नकद राशि चढ़ाने की परंपरा (Tradition) रही है। इस भेंट को बाकायदा रजिस्टर में नाम व फोटो (Photo) के साथ नोट (Money) भी किया जाता है। इसके बाद रिकॉर्ड के आधार पर भक्तों को सब कुछ प्रसादी के रूप में लौटा दिया जाता है। भक्तों की आस्था है कि यहां नोट-आभूषण रखने से सालभर घर में बरकत रहती है। खास बात यह कि देते और लेते समय कोई हिसाब-किताब नहीं होता। लोगों की आस्था और विश्वास सिर्फ एक टोकन के भरोसे है। पहले यहां टोकन सिस्टम नहीं होता था। टोकन के बाद पिछले साल से पासपोर्ट फोटो भी लेना शुरू कर दिया ताकि प्रसादी के रूप में लौटाई जाने वाली राशि व अन्य कीमती सामग्री में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाए।

12 नवंबर तक ली लेंगे सामग्री
मंदिर के पंडित संजय पुजारी ने बताया 12 नवंबर (12 November) को धनतेरस मनाई जा रही है। 11 नवंबर की शाम 5 बजे तक नकदी राशि, आभूषण सहित अन्य कीमती सामग्री मां के दरबारे में चढ़ाने के लिए भक्तों से ली जाएगी। इसके बाद मंदिर का दरबार सजाया जाएगा। जो अगले दिन भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाएगा। उन्होंने बताया शुक्रवार शाम तक 80 भक्तों ने मंदिर में नकदी राशि जमा करवा कर टोकन प्राप्त किया है। तो उधर एसडीएम अभिषेक गेहलोत (SDM Abhishek Gehlot) का कहना है की कोरोना संक्रमण को देखते हुए धनतेरस से दीवाली तक भक्तों को मंदिर में आना निषेध रहेगा। मंदिर के बाहर तख्त लगा दिया जाएगा। यहां से भक्त महालक्ष्मी के दर्शन करेंगे। परंपरा में बदलाव नहीं किया गया है। कुबेर पोटली नहीं बांटी जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News