रतलाम में चल रहा था नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने का गोरखधंधा, सात आरोपी गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन

रतलाम, सुशील खरे। कोरोना काल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdecivir Injection) की कालाबाजारी जोरों पर है। जहां रतलाम जिले में मेडिकल कॉलेज की नर्स और उसका भाई नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बना रहे थे। कालाबाजारी करने वाले असली समझकर दो से चार गुना कमीशन लेकर बेच रहे थे। मामले में पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल (Jeevansh Hospital) के दो डॉक्टर और मंदसौर के युवक के साथ मेडिकल कॉलेज की एक नर्स, उसका भाई, जिला अस्पताल में पर्ची काटने वाला युवक और उसका साथी कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-बैतूल में पकड़ाए रेमेडेसिवीर इंजेक्शन, नागपुर से आ रहा था पार्सल


About Author
Avatar

Prashant Chourdia