Ratlam News : रतलाम जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां मुंबई से रतलाम लाए गए लगभग 13 किलो सोना बरामद किया गया है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, GST की टीम जांच में जुट गई है। दरअसल, प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंबई से रतलाम एक आदमी भारी मात्रा में सोना ला रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया। तब व्यक्ति के पास से लगभग 100 पार्सल बरामद किया गया।
13 किलो सोना जब्त
जिसमें से 13 किलो सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कई पार्सल में बिल मौजूद है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, कई सर्राफा व्यापारी भी जानकारी मिलते ही थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि उनके पास बिल मौजूद है जो कि वो प्रस्तूत कर देंगे।

जांच में जुटी GST की टीम
वहीं, पकड़े गए दोनों युवकों की पहचना 32 वर्षीय सुभाष वर्मा पिता शैतानराम निवासी रामपुरा, तहसील श्रीमाधोपुर सीकर राजस्थान और दूसरा युवक प्रवीण पिता राम निवास सैनी, निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा के रुप में की गई है। फिलहाल, जीएसटी की टीम मामले की जांच में जुट गई है।