गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर किसने लगाई रोक !

Published on -

रतलाम, डेस्क रिपोर्ट। नवरात्रि के साथ ही पंडालों में गरबा और डांडिया भी शुरू हो गया है। लेकिन रतलाम से एक ऐसी खबर सामनें आई है जिसनें कई सवाल खड़े कर दिए है, दरअसल यहां कई दुर्गा पंडालों में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार आयाम के कार्यकर्ताओं ने गैर हिंदुओ के प्रवेश निषेध के बैनर पोस्टर लगाए है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर हिन्दू जब हिन्दू रिवाजों को नही मानते तो उन्हें गरबा पंडालों में नही आना चाहिए।

Road Accident: 2 भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

हालांकि इस तरह का मामला सामनें आने के बाद पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इंदौर रतलाम में ऐसे मामलें सामनें आये है, जिन्होंने शहर के हालात बिगाड़े है। बैनर पोस्टर लगाने के बाद विहिप कार्यकर्त्ता गरबा पंडालों के बाहर देर रात तक बैठते है।

जुलूस को लेकर पुलिस कार्रवाई से नाराज़ समाज के लोगों ने की FIR निरस्त करने की मांग

गरबा पंडालों के बाहर पोस्टर लगाने का इस तरह का मामला सामनें आने के बाद अब पुलिस ने चौकसी और बढ़ा दी है।हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते गरबा पंडालों में पहले जैसी रौनक और भीड़ नही है लेकिन उसके बावजूद पुलिस मुस्तैदी से डटी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News