Rewa News : मध्य प्रदेश पुलिस असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम जगह-जगह अवैध कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी भी कर रही है। इसी कड़ी में रीवा पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जुआ फड़ पर छापेमारी कर मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो कि वहां हार-जीत का दांव लगा रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया तालाब में बड़े स्तर पर जुए का खेल खेला जा रहा है। जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने टीम गठित कर इलाके में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे युवकों में हड़कंप मच गया। जहां से पुलिस ने 9,180 रुपए कैश समेत ताश के पत्ते जब्त किए हैं। साथ ही, आरोपियों पर आईपीसी की धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
आरोपियों से पुछताछ जारी
मामले में सिटी कोतवाली TI एपी सिंह ने बताया कि, जुआ खेलने की खबर मिलते ही टीम को एक्टिव कर दिया गया और बिना देरी किए हुए तत्काल अड्डे पर पहुंच गई, जहां से नगद समेत ताश के पत्तों के साथ दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपियों से पुछताछ जारी है।